नशा पर शिकंजा,विक्रय,संग्रहण,उत्पादक एवं नशा करने वालों पर दमोह में लगेगा एनएसए

नशा पर शिकंजा,विक्रय,संग्रहण,उत्पादक एवं नशा करने वालों पर दमोह में लगेगा एनएसए

कलेक्टर कोचर ने दिये सख्त निर्देश,पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने कहा होगी कार्यवाई

दमोह,07 दिसम्बर/मध्यप्रदेश के दमोह में नशा करने वाले,नशा की सामग्री बेचने एवं संग्रहण करने वालों पर एनएसए के तहत कार्यवाई की जायेगी। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रशासन एवं पुलिस कार्यवाई को लेकर सख्त है। उन्होने बताया कि हम हर उस पहलु की जांच कर रहे हैं जो इस कार्य से संबधित है या इसमें लिप्त है इसलिये वह सभी चेत जायें या तो कार्य छोड दें या फिर कार्यवाई के लिये तैयार रहें। विदित हो कि दमोह जिले में नशे का व्यापार जमकर फल फूल रहा है तथा बडी संख्या में युवा नशा में लिप्त हो रहा है। हाल ही में नगर में उत्कृष्ठ विघालय एवं सर्किट हाउस पहाडी पर बडी तादाद में गोगो एवं परफेक्ट रोल नामक पेपर,माचिस,शराब की वाटलें मिली थीं। महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि स्वच्छता अभियान में लगी उम्मीद की टीम के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्वयं इन वस्तुओं के कचडे को एकत्रित किया था। कलेक्टर सुधीर कोचर ने चर्चा के दौरान हाथ में गोगा,परफेक्ट रोल के रेपर लेकर बताया कि सफाई के दौरान उनको स्वयं काफी बडी तादाद में यह मिले हैं। उन्होने कहा कि हम कडी कार्यवाई करने जा रहे हैं निर्माता,विक्रेता,संग्रहणकर्ता सभी पर प्रकरण दर्ज किया जायेगा। एनएसए की कार्यवाई की जायेगी जिसमें कोई सुनवाई नहीं सीधे जेल में बंद करने का प्रावधान है। उन्होने बताया कि सक्रिट हाउस के मार्ग को बंद किया जायेगा सिर्फ सुबह,शाम एवं आपातकाल में खोला जायेगा। सीसीटीव्ही के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी बढाया जायेगा। इसी प्रकार उन्होने बताया कि उत्कृष्ठ विघालय के समीप भी एैसी कार्यवाई की जायेगी जहां कारीडोर को ब्लाक किया जायेगा। जरूरत पडने पर ही इसको खोला जायेगा। कलेक्टर कोचर ने बताया कि नशा के कारोवर में लिप्त लोगों के विरूद्ध जिले भर में कडी कार्यवाई के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने स्वयं इसकी कमान संभाली है तथा प्रत्येक थाना,चैकी क्षेत्र में विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान और उम्मीद टीम-

ज्ञात हो कि जिले में विशेष स्थानों को चयनित कर उम्मीद टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है। सक्रिट हाउस पहाडी पर स्वच्छता का उनका चैथा साप्ताहिक स्वच्छता अभियान है। प्रातः8 बजे से 10 बजे के मध्य प्रति रविवार को शहर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व में टीम उम्मीद के द्वारा पूरे सर्मपण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। टीम उम्मीद के सदस्य मनोज गुप्ता, राकेश राठौर, महेंद्र सिंह लोधी, दीपक राजपूत, धर्मेंद्र सोनी, अर्जुन प्रताप सिंह, डाली कटारे, नैना तिवारी, माधव पटेल, शैलेन्द्र राय, गायत्री परिवार से भूपेन्द्र तिवारी, मयंक कटारिया और नगर पालिका के कर्मी शामिल रहे.सर्किट हाउस की पहाड़ी को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लेकर टीम उम्मीद का यह द्वितीय अभियान है, इससे पहले के अभियान में लगभग 15 बड़ी प्लास्टिक थैली कचरा उम्मीद टीम द्वारा हटाया गया था. इस बार पुनरू लगभग 12 प्लास्टिक की बड़ी थैली इस अभियान में भर गई, जिनमे शराब की लगभग 50 से 60 बोतल, डिस्पोजल गिलास, कुरकुरेध्चिप्स के पैकेट,बिसलेरी की खाली बोतलें और गोगा नशा के पैकेट भारी तादाद में पाए गए.हरीश पटेल ने कहा कि दो सप्ताह के दो-दो घंटे अभियान के बाद अभी भी बहुत कचरा बाकी है अगली बार पुनरू अभियान चलाया जाएगा,साथ ही उन्होने बेहद चिंतत होते हुए बताया कि इस अभियान में आज हजारों पैकेट गोगा नशा के मिले हैं, जो चिंताजनक विषय है. आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है, और शहर के बीचों-बीच का ये ख़ूबसूरत स्थल शराब और नशे का अड्डा बन गया है,उन्होने कहा प्रशासन से निवेदन करते हैं कि यहाँ रात के साथ-साथ, दिन में भी निगरानी रखी जाए, ताकी इस जगह पर आसमाजिक तत्त्वों का जमावड़ा ना हो और नए युवा दिशा भ्रमित होने से बच सके. गायत्री शक्तिपीठ के युवा भूपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सुबह शहर के लोग यहां घूमने आते हैं, प्रशासन इस पर ध्यान देवे, ताकी आसमाजिक तत्व रात में यहां आकर नशा ना करें, क्योंकि वो यहां पर बोतल पानी पाउच और कचरा छोड़ कर चले जाते हैं.उम्मीद टीम के दीपक राजपूत ने कहा कि गोगा नाम का जो नशा है यहां भारी मात्रा में पैकेट मिलना ये निश्चित करता है कि यहां के युवाओं के कदम नशे की और मुड़ गए हैं. प्रशासन ध्यान दें ताकि जिला नशा मुक्त हो, अपराध मुक्त हो. तभी स्वच्छ और सुंदर दमोह बनाना सार्थक सिद्ध होगा.टीम उम्मीद के महेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रशासन द्वारा गोगा नशा पर शहर में सख्ती चल रही है पर युवा यहां आकार नशा कर रहा है, यहां दिन में निगरानी बेहद जरूरी है.स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने कहा कि कई युवा यहां हम लोगों को देखकर लौट कर चले गए अगर वो लोग सुबह घूमने आए थे तो हमें देखकर लौटे क्यों इसका मतलब यही है कि यहीं वो लोग हैं जो यहां नशा करने आते हैं.पहाड़ी पर खाली एकांत और सूनापन होने से यहां ये लोग बेख़ौफ होकर नशा करते हैं.अब वो समय आ गया है, जब हर माता पिता को अपने बच्चों पर निगरानी रखने की जरूरत है, कि वो कब कहां जा रहा है और क्या कर रहा है. सुबह से सैर पर आए शहर के नागरिको ने टीम उम्मीद की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब जल्दी ही हमारी पहाड़ी आपके प्रयासों से कचरा मुक्त होकर स्वच्छ और सुंदर हो जाएगी।

 

Avatar photo

Dr. Laxmi Narayan Vaishnav

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *