अवैध उत्खनन,खनिज विभाग की कार्यवाई,एक डंपर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
कलेक्टर कोचर के निर्देश पर खनिज विभाग की कार्यवाई


दमोह/मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले नरसिंहगढ क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर की गयी कार्यवाई को लेकर एक डंपर एवं दो दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त को जप्त किया गया है। यह कार्यवाई दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर हुई है। ज्ञात हो कि अवैध उत्खनन को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल होने के बाद कलेक्टर कोचर के द्वारा जिला खनिज अधिकारी को कार्यवाई हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में 6 दिसंबर को तहसील पथरिया के अंतर्गत नरसिंहगढ़ क्षेत्र में सुबह 6 बजे से खनिज विभाग की टीम ने औचक जांच की।
कार्यवाई को लेकर मीडिया को जानकारी देने में लगातार बचने छिपने वाले जिला खनिज अधिकारी ने जनसंपर्क विभाग के प्रेस नोट में बताया जांच के दौरान गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर तथा बिल्डर और मुरम के परिवहन में लिप्त एक-एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। सभी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर खड़ा किया गया है। उन्होने कहा इन वाहनों पर गौण खनिज नियमों के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगा। प्रेस नोट के अनुसार विभाग ने स्पष्ट किया है जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

