हम कोई चोर-लुटेरे नहीं-बेटी से मुंबई टिकट के 41 हजार वसूले जाने पर भड़के KC त्यागी, DGCA और एयरलाइंस पर निशाना

हम कोई चोर-लुटेरे नहीं-बेटी से मुंबई टिकट के 41 हजार वसूले जाने पर भड़के KC त्यागी, DGCA और एयरलाइंस पर निशाना

मुंबई। इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के बाद देशभर के एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच हवाई किराए में जबरदस्त उछाल ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी मसले पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भड़क उठे हैं। उनका आरोप है कि मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी बेटी से मुंबई के टिकट के 41 हजार रुपये वसूल लिए गए।

त्यागी ने इसे खुली लूट बताते हुए DGCA को सस्पेंड करने और इंडिगो एयरलाइंस का लाइसेंस रद्द करने की मांग उठाई है। यदि पैसे वापस नहीं मिले, तो उन्होंने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

इंडिगो फ्लाइट कैंसिल, फिर एयर इंडिया ने वसूले 41 हजार रुपये

KC त्यागी ने बताया कि-

उनकी बेटी को मुंबई में परीक्षा देने जाना था।

15 दिन पहले इंडिगो की फ्लाइट का टिकट 9,000 रुपये में बुक कराया गया था।

लेकिन 7 दिसंबर को इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी।

मजबूरी में उनकी बेटी ने एयर इंडिया से टिकट लिया।

एयर इंडिया ने उसी रूट का किराया 41,000 रुपये ले लिया।

त्यागी ने सवाल उठाया कि जब सरकार ने 1500 किलोमीटर तक अधिकतम किराया 15 हजार तय किया है, तो फिर 41 हजार रुपये कैसे वसूले गए?

हम कोई चोर-लुटेरे नहीं कि 41 हजार लूट लिए जाएं” – KC त्यागी

नाराज़ KC त्यागी ने कहा-

हम कोई चोर-लुटेरे नहीं हैं कि हमारी मजबूरी का फायदा उठाकर 41 हजार रुपये ले लिए जाएँ। यह खुली लूट है और DGCA इसकी सीधी जिम्मेदार है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह एयर इंडिया और DGCA दोनों की शिकायत मंत्रालय में करेंगे और सांसदों को पत्र लिखेंगे।

इंडिगो संकट के बाद मनमानी उड़ान किराए पर सवाल

इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइटें रद्द होने के बाद-

एयरपोर्टों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई,

टिकटों का भारी संकट हो गया,

और निजी एयरलाइंस ने किराए कई गुना बढ़ा दिए-कुछ जगह टिकट एक लाख रुपये तक पहुंच गया।

हालात बिगड़ते देख नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तत्काल हस्तक्षेप कर अधिकतम किराया तय किया-

1500 किलोमीटर तक – 15 हजार रुपये

1500 किमी से अधिक – 18 हजार रुपये

इसके बावजूद KC त्यागी की बेटी से मुंबई (1350 किमी) के लिए 41 हजार वसूले गए।

प्राइवेटाइजेशन पर भी केसी त्यागी का हमला

त्यागी ने कहा कि एयर इंडिया के निजीकरण के बाद एयरलाइंस की नीतियाँ बदतर हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया-

एविएशन सेक्टर में निजी कंपनियाँ यात्रियों का शोषण कर रही हैं और सरकार इसे रोकने में नाकाम है।”

उन्होंने साफ कहा कि जब तक एयर इंडिया अतिरिक्त वसूली गई राशि वापस नहीं करेगी, वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Loknathnews

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *