Instagram एक जैसा कंटेंट क्यों दिखाने लगता है?
Instagram का एल्गोरिदम पूरी तरह यूजर्स की एक्टिविटी पर आधारित होता है। आप- कौन-सी रील्स देखते हैंकिस वीडियो को लाइक करते हैं किन अकाउंट्स को फॉलो करते हैं किस तरह के कंटेंट पर ज्यादा समय बिताते हैंइन सभी बातों का डेटा Instagram सेव करता है। इसी डेटा के आधार पर ऐप आपको नई रील्स और पोस्ट्स सजेस्ट करता है। लेकिन अगर आपने गलती से किसी एक टाइप के कंटेंट पर ज्यादा देर रुक गए या बार-बार देख लिया, तो Instagram मान लेता है कि आपको वही पसंद है। नतीजतन आपकी फीड एक ही तरह की रील्स से भर जाती है।
क्या है Reset Suggested Content फीचर?
Instagram का Reset Suggested Content फीचर यूजर्स को उनके एक्सप्लोर पेज, रील्स और होम फीड को नए सिरे से सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर के जरिए आप उस एल्गोरिदम डेटा को साफ कर सकते हैं, जो आपकी पुरानी गतिविधियों पर आधारित होता है।
रीसेट करने के बाद Instagram आपके पुराने-
लाइक, सर्च हिस्ट्री , वॉच टाइम, इंटरैक्शन पैटर्न को नजरअंदाज करना शुरू कर देता है और नए इंटरैक्शन के आधार पर कंटेंट दिखाने लगता है। इससे आपकी फीड फिर से फ्रेश और आपकी पसंद के करीब हो जाती है।
Instagram पर रिकमेंडेशन सिस्टम कैसे रीसेट करें?
अगर आप भी अपनी Instagram फीड से अनचाहा कंटेंट हटाना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें-अपने मोबाइल में Instagram ऐप खोलें नीचे दाईं ओर Profile आइकन पर टैप करें ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन लाइनों (≡) पर क्लिक करें ।अब Settings and Privacy में जाएं यहां Content Preferences या Suggested Content विकल्प खोजें अब Reset Suggested Content पर टैप करें कन्फर्म करते ही आपका रिकमेंडेशन सिस्टम रीसेट हो जाएगा। ध्यान रखें, रीसेट के बाद Instagram को आपकी पसंद समझने में थोड़ा समय लग सकता है।
रीसेट के बाद क्या करें, ताकि फीड बेहतर बने?
रिकमेंडेशन रीसेट करने के बाद आपकी नई गतिविधियां बहुत मायने रखती हैं। बेहतर रिजल्ट के लिए-वही रील्स लाइक करें जो सच में पसंद हों।बेकार वीडियो पर Not Interested ऑप्शन चुनें।अपनी पसंद के क्रिएटर्स को फॉलो करें।गैरजरूरी कंटेंट पर ज्यादा समय न बिताएं कुछ ही दिनों में आपकी फीड पूरी तरह बदलने लगेगी।क्यों जरूरी है यह फीचर? यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद काम का है जो लंबे समय से एक जैसे वीडियो देखकर बोर हो चुके हैं। इससे न सिर्फ फीड क्लीन होती है, बल्कि Instagram इस्तेमाल करने का अनुभव भी पहले से ज्यादा मजेदार और पर्सनल हो जाता है।

