नई दिल्ली /अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप 2025 में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया हालांकि टीम इंडिया को चौथे ओवर में पहला झटका भी लग गया।
भारत की तेज शुरुआत लेकिन पहला विकेट गिरा
भारत की तेज शुरुआत लेकिन पहला विकेट गिरा
भारत ने मैच की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की। ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिर गया। युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी जो पिछले मैच में ऐतिहासिक पारी खेल चुके थे इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके। मोहम्मद सैय्याम की गेंद पर वैभव ने हल्का शॉट खेला और गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपक लिया। वैभव सूर्यवंशी ने 6 गेंदों में 5 रन बनाए। उनके आउट होते ही भारतीय डगआउट में थोड़ी निराशा दिखी क्योंकि उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद थी।
9 ओवर के बाद भारत 73/1
9 ओवर के बाद भारत 73/1
पहला विकेट गिरने के बावजूद भारत ने रन गति धीमी नहीं होने दी। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73 रन पर 1 विकेट रहा। क्रीज पर कप्तान आयुष म्हात्रे और आरोन जॉर्ज मजबूती से टिके हुए हैं और दोनों ने संयम के साथ पाकिस्तान की गेंदबाजी का सामना किया। आयुष म्हात्रे जहां पारी को संभालने की भूमिका निभा रहे हैं वहीं आरोन जॉर्ज बीच-बीच में आकर्षक शॉट्स लगाकर स्कोरबोर्ड को गति दे रहे हैं।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका मानना था कि दुबई की पिच पर शुरुआती मदद गेंदबाजों को मिल सकती है और बाद में ओस बल्लेबाजी को आसान बना सकती है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत में लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी की और वैभव का विकेट निकालकर अपनी रणनीति को सही साबित किया।
जूनियर लेवल पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी
जूनियर लेवल पर पाकिस्तान का पलड़ा भारी
अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो जूनियर क्रिकेट में हाल के वर्षों में पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है। अंडर-19 स्तर पर खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच खेला गया पिछला मुकाबला भी पाकिस्तान के नाम रहा था।हालांकि भारतीय टीम के पास इस मैच में इन आंकड़ों को पीछे छोड़ने और दुबई में इतिहास बदलने का सुनहरा मौका है।
भारत अंडर-19:
आयुष म्हात्रे कप्तान वैभव सूर्यवंशी आरोन जॉर्ज विहान मल्होत्रा वेदांत त्रिवेदी अभिज्ञान कुंडु विकेटकीपर कनिष्क चौहान खिलन पटेल दीपेश देवेंद्रन किशन सिंह हेनिल पटेल
पाकिस्तान अंडर-19:
उस्मान खान समीर मिन्हास अली हसन बलोच अहमद हुसैन फरहान यूसुफ कप्तान हमजा जहूर विकेटकीपर हुजैफा अहसान निकाब शफीक अब्दुल सुभान मोहम्मद सैय्याम अली रजा
पहले मैच में भारत की शानदार जीत
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी। UAE के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 433 रन बनाए। इस मुकाबले में सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 171 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 14 छक्के लगाए और यूथ वनडे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।भारत ने उस मैच में UAE को 199 रन पर समेटकर 234 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
टेबल टॉपर बनने की जंग
टेबल टॉपर बनने की जंग
भारत और पाकिस्तान दोनों के इस समय ग्रुप-ए में 2-2 अंक हैं। बेहतर रन रेट के चलते पाकिस्तान फिलहाल टॉप पर है। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम ग्रुप की नंबर-1 टीम बन जाएगी और सेमीफाइनल में मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल 19 दिसंबर को और फाइनल 21 दिसंबर को दुबई में खेला जाएगा।

