Tainted, rebellious, contractors, accused started coming to the field to try their luck
धर्म से राजनीति की ओर बढता कदम,कुछ समाज सेवा के नाम से भी


दमोह,15 दिसम्बर/जिला पंचायत सदस्य,सरपंच एवं पंचों के रिक्त पदों के लिये दमोह जिले में होने जा रहे उप निर्वाचन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। नाम निर्देशन पत्रों के जमा करने के बाद नाम वापिसी एवं उसके बाद सूची एवं चिन्हों के आवंटन की प्रक्रिया 18 दिसम्बर को होने का कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया है। दमोह जिला कलेक्टेड परिसर में अचानक नम्र दिखाई देने वाले कुछ कुछ कुर्ता,पायजामा,जाकिट तो कुछ पेंट शर्ट में अपने समर्थकों के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंचे। इस दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल भी देखा गया।
जिला पंचायत सदस्य,सरपंच एवं पंच के लिये निर्वाचन-
विदित हो कि दमोह जिले में 22 पंचों, 02 सरपंचों एवं एक जिला पंचायत सदस्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिये निर्वाचन होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के अनुसार सभी मिलाकर 25 रिक्त स्थानों के लिये मतदान होगा। उन्होने बताया कि हटा विधानसभा के जिला पंचायत सदस्य कुम्हारी क्षेत्र क्रमांक 10 के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिये 77 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां पर पेपर लेस निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जायेगा। 29 दिसम्बर को प्रातः07 बजे से दोपहर 03 बजे के मध्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
दागी,बागी,ठेकेदार भी अब जन प्रतिनिधि बनने मैदान में-
उक्त निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिये आगे आने वालों की चर्चा इस समय जमकर बनी हुई है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिये नाम निर्देशन पत्र लेकर जमा करने वालों की संख्या सर्वाधिक बतायी जा रही है। बेंडर,ठेकेदार,आरोपियों के नामों को लेकर धर्म से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले भी पीछे नहीं है। शीघ्र ही इनके नाम और शपथ पत्र भी सार्वजनिक होंगे और फिर आरोप प्रत्यारोपों का सिलसिला प्रारंभ होगा। सूत्र बताते हैं कि निर्वाचन की प्रक्रिया में धन बल,बाहुबल और मय के साथ कुछ जर भी होगा। कुल मिलाकर देखा जाये तो कुछ दिन बाद रंग दिखना प्रारंभ होगा और फिर हम भी आपको पल-पल की स्थिति से अवगत करायेंगे।

