Damoh Superintendent of Police Somvanshi announced reward on absconding accused
दमोह/जिले के तीन प्रकरणों में फरार तीन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने ईनाम घोषित किया है। एसपी सोमवंशी ने बताया कि यह सभी आरोपी दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के हैं जिन पर पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है । पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये जिले के थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 552/24 धारा 115, 118(1), 351 (3), 118(2) बीएनएस के तहत अरोपी जगदीश पिता सुरेश कोरी उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 03 हजारी की तलैया दमोह पर 02 हजार रूपये, थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 364/25 धारा 296, 115(2), 351(3), बीएनएस के तहत अरोपी प्रियांशु पिता कैलाश रैकवार उम्र 25 साल निवासी मुकेश कालोनी दमोह पर 1500 रूपये तथा थाना जबेरा के अपराध क्रमांक 168ध्25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत आरोपी अनिल ऊर्फ अंटेश राय पिता राजेन्द्र राय निवासी कोरता थाना जबेरा पर 1500 रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने कहा कि उक्त प्रकरणों में जो कोई व्यक्ति/कर्मचारी/अधिकारी आरोपियों को गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपियों, की गिरफ्तारी संभव हो सके ऐसे व्यक्ति को नकद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

