सरकार के दो बर्ष पूर्ण होने पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया

डा.एल.एन.वैष्णव
दमोह,14 दिसम्बर/मध्यप्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है चाहे पर्यटन के क्षेत्र में हो या फिर उघोग,कृषि या फिर शिक्षा के क्षेत्र में जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। प्रदेश में दो बर्षो में 32 लाख करोड का निवेश हुआ है इससे प्रदेश के 23 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा यह बात मध्यप्रदेश सरकार के आयुष,उच्च शिक्षा एवं तकनीकि एवं दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही। मंत्री परमार मध्यप्रदेश सरकार के दो बर्ष पूर्ण होने पर जहां रिपोर्ट कार्ड पेश किया तो दूसरी तरफ भविष्य की योजनाओं के संबध में स्थानीय पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। दमोह जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्री परमार ने बिन्दुबार दो बर्षों के कार्यकाल का रिपार्ट कार्ड पेश करते हुये कहा कि कहा कि प्रदेश में निवेश लगातार बढ रहा है रोजगार के अवसरों मंे बढोत्तरी हो रही है पर्यटन के क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है। मंत्री परमार ने कहा कि मुख्य मंत्री डा.मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति कर रहा है।
सिंचाई का रकबा में वृद्धि-
मंत्री परमार ने बताया कि 2023 में प्रदेश में जब चुनाव हुये तो 43 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकवा था। वर्तमान में यह 55 लाख हेक्टेयर है जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य 2029-30 तक इसको 10 लाख हेक्टेयर पहुंचाने का है। हम सोलर पेनल के माध्यम से एक लाख किसानों को जोडने के लक्ष्य पर कार्य कर रहे हैं। किसान समृद्धशाली हो इसके लिये अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। फसलों के भाव एमएसपी पर भी उन्होने विस्तार से जानकारी देते हुये प्रदेश सरकार की मंशा एवं कार्य की जानकारी दी।
संदीपनी विघालय और नर्सरी-
प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश मंे शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार कार्य किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में संदीपनी विघालय निःशुल्क शिक्षा को उपलब्ध कराने के लिये प्रारंभ किये गये हैं उन्होने कहा कि नर्सरी कक्षाओं को हम यहां प्रारंभ करने जा रहे हैं जिसमें तीन बर्ष के बालक,बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा और यह कक्षा 12 वीं तक यहां अध्यन करेंगे। मेकाले की शिक्षण पद्धति को समाप्त नवीन शिक्षण पद्धति के द्वारा किया गया है और अब ज्ञान और रोजगार आधारित शिक्षण पद्धति पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। मंत्री परमार ने कहा कि जितने में हमारे तकनीकि महा विघालय एवं संस्थान हैं उन सभी को उघोगों से जोडा जा रहा है ताकि मांग आधारित कोर्स प्रारंभ किये जा सकें और युवाओं को सीधे रोजगार मिल सके।
महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार –
महिलाओं के क्षेत्र में लगातार कार्य होेने की बात करते हुये मंत्री परमार ने कहा कि लाडली बहिना,लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। उन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार हो रही प्रगति मेडीकल काॅलेजों की स्थापना आयुष विभाग मंे हो रहे विकास के कार्य पर भी विस्तार से जानकारी दी। अलग-अलग स्थानो पर केबिनेट को लेकर उन्होने कहा कि जहां केबिनेट हो उसी क्षेत्र के विस्तार की योजना पर काम प्रारंभ हो इसी भावना को लेकर कार्य चल रहा है। वन संपदा एवं क्षेत्रों को लेकर उन्होने कहा कि पर्यटन को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। बुंदेलखंड के ऐतीहासिक धरोहरों पर उन्होने कहा कि रानी दुर्गावती और महाराजा छत्रसाल के क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले बर्षो में यहां पर्यटन के साथ रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। उन्होने रोजगार मेलों के आयोजन और उनसे मिलती सफलताओं के बारे में भी जानकारी दी।
पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर-
मंत्री परमार ने जहां प्रदेश सरकार के दो बर्ष के कार्यकाल में हुये विकास एवं योजनाओं की जानकारी दी तो पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस अवसर पर निवेश,उघोग और व्यापार में बुंदेलखंड के स्थान और योजना को लेकर प्रश्न करने पर उन्होने कहा कि हाल ही में खजुराहों में आयोजित डा.मोहन यादव सरकार की केबिनेट में अनेक निर्णय लिये गये जो कि बुंदेलखंड के विकास को लेकर थे। यहां पर आने वाले समय मेें विकास को गति मिलेगी,उघोग धधों के साथ पर्यटन और रोजगार में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि सडक मार्ग,मेडीकल काॅलेज,अधोसंरचना के कार्यों में लगातार प्रगति होगी। टाईगर को घेर कर देखने के मामले में किये गये प्रश्न को नकारते हुये उन्होने कहा कि जानकारी अपुष्ट है,उन्होने विस्तार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। निर्माण और विकास कार्यो में न्यायालय के स्टे के संबध में भी उन्होने कहा कि यह विषय आया है जल्द ही समाधान होगा और कार्य प्रारंभ होगा इसके लिये कार्य योजना को तैयार किया गया है। जिले के संबध में अनेक प्रश्न पत्रकारों के द्वारा किये गये और मंत्री परमार ने बारी-बारी से सभी का उत्तर दिया। पत्रकारों का आभार जनसंपर्क अधिकारी वाय.ए.कुरैशी ने व्यक्त किया।
मंत्री भाई,पुत्र की चर्चा-
उक्त पत्रकार वार्ता में मंच पर जहां दमोह विधायक जयंत मलैया,हटा विधायक उमा देवी खटीक,जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे,कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर रही तो वहीं पशु पालन डेरी राज्य मंत्री के पुत्र लकी पटेल,संस्कृति पर्यटन राज्य मंत्री धमेन्द्र सिंह लोधी के भाई सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि यह दोनो निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं हैं लेकिन शासकीय बैठकों की बात करें या फिर कार्यक्रमों की नजर जरूर आते हैं। अब यह किस हैसियत से बैठते हैं क्या शासन,प्रशासन के एैसे नियम हैं कि किसी मंत्री,विधायक,सांसद के परिजन बैठक या एैसे कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। अगर प्रतिनिधि की बात करें तो संगठन में कार्य करने वाले किसी कर्मठ कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी क्यों नहीं दी जाती। अनेक तरह की चर्चायें इस बात को लेकर सहभोज के दौरान बनी रही। विदित हो कि हाल ही में हटा की महिला विधायक उमादेवी जो कि सत्तारूढ दल की बरिष्ठ विधायक एवं कार्यकर्ता हैं ने मंत्रियों के हस्तक्षेप की बात क्षेत्र में होने की बात शिकायत प्रभारी मंत्री से की थी। जिसको लेकर प्रभारी मंत्री एवं पर्यटन संस्कृति मंत्री को सफाई भी देनी पडी थी। वहीं आज जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता पटेल जो कि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हैं को सोफे की जगह कुर्सी पर बैठना पडा जबकि मंत्री पुत्र सौफे पर बैठे रहे।

