अगर चार दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने अब तक 8.1 करोड़ रुपये का भारत नेट कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। शनिवार को कमाई में उछाल आया और आंकड़ा 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म ने 2.9 करोड़ रुपये का कारोबार कियाजिससे वीकेंड पर कुल कमाई 7.20 करोड़ रुपये रही। हालांकिसोमवार को आई तेज गिरावट ने फिल्म की आगे की राह को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।भारत ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 9.75 करोड़ रुपये बताया जा रहा हैजबकि फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 10.35 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है। बावजूद इसकेफिल्म का बजट और मार्केटिंग खर्च देखते हुए यह कमाई फिलहाल संतोषजनक नहीं मानी जा रही।
कमाई के साथ-साथ फिल्म की ऑक्यूपेंसी में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को हिंदी ऑक्यूपेंसी औसतन 17.49 प्रतिशत रही। सुबह के शो में दर्शकों की संख्या बेहद कम रही और ऑक्यूपेंसी सिर्फ 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई। दोपहर और शाम के शो में थोड़ी बढ़त जरूर देखने को मिलीजबकि रात के शो में यह आंकड़ा 28.36 प्रतिशत तक पहुंचा। हालांकियह सुधार फिल्म को मजबूत सहारा देने के लिए नाकाफी साबित हुआ। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म की कमजोर कमाई के पीछे सबसे बड़ी वजह बॉक्स ऑफिस पर चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा है। रणवीर सिंह कीधुरंधर लगातार हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। वहीं,अखंडा 2: तांडवम साउथ सर्किट में शानदार पकड़ बनाए हुए है और हिंदी बेल्ट में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इन दोनों फिल्मों के बीच किस किसको प्यार करूं 2 दर्शकों की पहली पसंद नहीं बन पा रही।
हालांकिधीमी रफ्तार के बावजूद यह फिल्म कपिल शर्मा के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब फिल्म के लिए असली चुनौती आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली हैक्योंकि जल्द ही हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और भी कड़ा हो सकता है।

