अपने कार्य और व्यवहार से अधिकारियों को दिल जीतें कर्मचारी-विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी

मध्यप्रदेश न्यायिक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारणी का दमोह में शपथ गृहण
डा.एल.एन.वैष्णव
दमोह,20 दिसम्बर/शपथ हमारी निष्ठा,कर्तव्य और कार्य के प्रति सर्मपण को दर्शाता है यह कोई चुटकुला और मुहावरा नहीं है आप अपने दिल में अपने ईष्ट को धारण करते हुये शपथ लेते हैं यह बात दमोह के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी ने कही। श्री सोलंकी दमोह न्यायालय में नवनिर्मित न्यायालय में मध्यप्रदेश न्यायिक चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ की नवगठित कार्यकारणी के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो कि दमोह जिले से प्रथम बार किसी कर्मचारी को प्रांताध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। श्री सोलंकी ने कहा कि हम सब यह तय करें कि आगामी समय में जो भी करें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। हमें सबका सहयोग और विकास की भावना से कार्य करना है। उन्होने कहा कि हमें यह तय करना चाहिये कि कोई भी कार्य करने के पूर्व अपने बरिष्ठों से एक बार सलाह करें। यह तय करें कि जो कार्य करने जा रहे हैं वह उचित है या फिर अनुचित अगर एैसा करते हैं तो फिर हमें एक सौ एक प्रतिशत सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर उन्होने जोर देते हुये कहा कि इस समय कोई भी कर्मचारी की किसी भी प्रकार की समस्या लंबित हो एैसा कोई भी मामला हमारे सामने नहीं है। उन्होने बताया कि एक कर्मचारी जो कुछ माह पूर्व सेवानिवृत हुये थे उनके भुगतान पूर्व में कर दिये गये है।
स्वागत मानंवदना-
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार किया गया जिसमें मंचासीन मुख्यातिथि प्रधान न्यायाधीश सुभाष सोलंकी,विशेष अतिथि विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी,विशिष्ठ अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ संजय सुरौठिया,नवनिर्वाचित चतुर्थ श्रेणी प्रांताध्यक्ष मंजीत सिंह परिहार का आयोजकों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित न्यायाधीशगणों एवं प्रदेश के विभिन्न जिला से पधारे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी स्वागत किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ दमोह जिले के अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी,सचिव राजेन्द्र बिदौल्या,चतुर्थ वर्ग कमचारी संघ दमोह जिले के अध्यक्ष विश्वनाथ बिल्थरे,सचिव तुलसी दास पांडे ने कर्मचारियों के प्रतिनिधि के तौर पर अतिथियों का स्वागत किया।

कार्य और व्यवहार से अधिकारियों को दिल जीतें-
शपथ गृहण समारोह में उपस्थितों को संबोधित करते हुये विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप सभी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि कर्मचारियों को चाहिये कि अपने कार्य और व्यवहार से अपने अधिकारियों को पहले दिल जीतें और उसके बाद अगर कोई गल्ती हो गयी है तो अवश्य बतायें,उसी समय समस्या का समाधान हो जायेगा। उन्होने कहा कि न्याय कार्य आप लोगों के बिना अधुरा है वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बिना तो न तो न्याय कार्य हो सकता है न ही आवासीय इसलिये आप सभी कर्मचारी अति महत्वपूर्ण हैं।
इन्होने भी किया संबोधित-
प्रांतीय संरक्षक माणिक राव आलेकर,प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ संजय सुरौठिया,नवनिर्वाचित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्ष मंजीत सिंह परिहार सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुये आयोजन की सराहना की। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुये आगामी समय में कार्य करेंगे। जिसमें उन्होने न्यायाधीशों एवं न्यायिक कर्मचारियों के सहयोग की भी बात कही। इस अवसर पर कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मनोहर सिंह पवार,बृजेश दुबे,प्रांतीय महासचिव मनोज कुमार कहार,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शारदा प्रसाद पगारे के साथ बडी संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

