India is the best country in the world, the people here are good - Kim Tae-hong
दक्षिण कोरिया से दमोह पहुंचे सेराजेम एमडी का भव्य स्वागत

दमोह,18 दिसम्बर/भारत विश्व का सबसे अच्छा देश है यहां के लोग बहुत अच्छे हैं भारत सरकार के निर्णय लेने की क्षमता और सहयोग करने की भावना से में प्रभावित हूं यह बात दक्षिण कोरिया से दमोह पहुंचे किम ताय-होंग ने कही। सेराजेम थेरापी के एमडी तोंग ने कहा कि इस थैरापी को भारत सरकार ने मान्यता दी है इसका लाखों लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि यह मनुष्य की रीढ की हड्डी को मसाज करके हजारों प्रकार की बीमारियों को ठीक करती है। उन्होने कहा कि वह चार दिनों से लगातार यात्रा करते हुये दमोह पहुंचे है इसमें अनेक बाधायें आयीं जिसमें दो बार प्लेन केंसिल हुआ तो दो बार जिस कार से आ रहे थे उसमें समस्यायें आ गयी लेकिन हम मानते हैं यह कोई बडी बाधा नहीं थी। उन्होने कहा कि विश्व के अनेक देशों मंे सेराजेम लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है। दमोह में हुये अभूतपूर्व स्वागत को लेकर उन्होने सभी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। किम ताय-होंग ने कोरियाई भाषा मंे सबसे संवाद किया एवं प्रेस के प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर उनके साथ अनुवाद मौजूद रहे जिन्होने दोनों के मध्य बेहतर तरीके से समन्वय स्थापित किया। कार्यक्रम के पूर्व दमोह में स्थानीय कीर्ति स्तंभ से सेराजेम सेंटर शिवाजी स्कूल तक एक यात्रा निकाली गयी। घोडा बग्गी पर सवार किम ताय-होंग के सामने आतिशबाजी एवं ढोल की धुन पर लोग नृत्य कर रहे थे। दमोह सेराजेम सेंटर से जुडे कर्मचारियों के साथ लोगों ने बुंदेलखंड की परंपरा एवं भारतीय मान्यताओं के अनुसार अतिथि का स्वागत किया। महिलाओं ने रंगोली सजायी तो सिर पर कलश लेकर कन्या ने भी स्वागत किया। इस सबको किम ताय-होंग अपने मोबाईल के कैमरे में कैद करते दिखाई दिये।

